फायर बिग्रेड और सफाई कर्मचारी 30 मार्च को मंत्री आवास का करेंगे घेराव
फरीदाबाद में दमकल विभाग के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 30 मार्च को मंत्री विपुल गोयल के आवास का घेराव करेंगे। नगरपालिका कर्मचारी संघ और अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन ने सरकार से मांगों के...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के दमकल विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 30 मार्च को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के आवास का घेराव करेंगे, जिसमें सैंकड़ो सफाई कर्मचारी भी शामिल होंगे। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजिंदर सिन्द ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन ने बीते 25 फरवरी को दमकल कर्मचारियों की माँगो के समाधान हेतु 15 सूत्रीय माँग पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और निकाय मंत्री विपुल गोयल,प्रधान सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व निकाय विभाग और महानिदेशक अग्निश्मन के नाम भेजा गया था इसके बाद महानिदेशक अग्निशमन के बुलावे पर यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यालय पर लगभग तीन घंटे चली वार्ता में महानिदेशक ने कुछ मांगों को अपने लेवल पर मान लेने का और कुछ को सरकार के पास भेजकर उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन, महानिदेशक द्वारा 26 मार्च को यूनियन प्रतिनिधि मंडल को मुख्यालय पर बुलाकर सभी मांगों का सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा कहकर टालमटोल वाला रैवया अपनाया गया है महानिदेशक के इस टालमटोल वाले रैवये को लेकर प्रदेश का तमाम दमकल कर्मचारियों में भारी गुस्सा पनप रहा है। वहीं मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के जनता के लिए 24 घंटे खुले दरवाजे के झूठे दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूनियन द्वारा सरकार को मांगों के पत्र बार-बार लिखने के बावजूद भी उन्हें बातचीत पर ना बुलाना सरासर नाइंसाफी है जिसका विरोध डटकर किया जाएगा उन्होंने बताया अगर 30 मार्च को फरीदाबाद में मंत्री के घर के घेराव कार्यक्रम में कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं होता तो अप्रैल में सभी दमकल केंद्रों पर आंदोलन शुरू किए जाएंगे। उसके बाद हड़ताल का ऐलान किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।