gay dating app friend beats ghaziabad man to record nude video for extortion गे डेटिंग ऐप से दोस्ती और कमरे पर मिलने बुलाकर किया नंगा; फिर हुआ ऐसा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gay dating app friend beats ghaziabad man to record nude video for extortion

गे डेटिंग ऐप से दोस्ती और कमरे पर मिलने बुलाकर किया नंगा; फिर हुआ ऐसा

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में गे डेटिंग ऐप से दोस्ती कर एक युवक को कमरे पर बुलाने और नग्न कर पिटाई का वीडियो बनाकर एक लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
गे डेटिंग ऐप से दोस्ती और कमरे पर मिलने बुलाकर किया नंगा; फिर हुआ ऐसा

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में गे डेटिंग ऐप से दोस्ती कर एक युवक को कमरे पर बुलाने और नग्न कर पिटाई का वीडियो बनाकर एक लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक का कहना है कि उसने चैटिंग के लिए ग्राइंडर ऐप डाउनलोड किया था। ऐप के माध्यम से उसकी बातचीत शाश्वत नाम के युवक से शुरू हुई। 14 अप्रैल को शाश्वत ने उसे गोविंदपुरम स्थित सीएनजी पंप पर मिलने के लिए बुलाया और वहां से एक मकान में ले गया।

ये भी पढ़ें:अवैध संबंध रखने वाली महिला पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं, HC का फैसला

युवक के मुताबिक, उसे कमरे में बैठाकर शाश्वत पानी लाने के बहाने से बाहर चला गया। कुछ देर बाद वहां कुछ अन्य युवक कमरे में पहुंचे और चोरी का झूठा आरोप लगाकर धमकाते हुए पुलिस में शिकायत करने तथा उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी दी। इस दौरान एक युवक ने उसे तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी तथा उसके कपड़े उतरवाकर उसकी वीडियो बनाई।

युवक का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसे आधा घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा और नग्न हालत में ही जमकर पीटा। आरोपियों ने नग्नावस्था में उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर छह खातों में 98 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

काफी देर तक सड़क पर घुमाते रहे आरोपी : पीड़ित युवक के मुताबिक, आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो नग्नावस्था में उसकी पिटाई का वीडियो वायरल कर देंगे और उसके परिजनों को भी वीडियो भेज देंगे। युवक का कहना है कि इसके बाद शाश्वत काले रंग की स्कूटी पर और ऋषभ उसे बाइक पर बैठाकर काफी देर तक सड़क पर घुमाते रहे। इस दौरान भी वह उसे चुप बैठने की धमकी देते रहे। आखिर में वह उसे आई-ब्लॉक स्थित बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए। युवक का कहना है कि दहशत में आकर उसने घटना वाले दिन पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी, लेकिन 16 अप्रैल की रात को हिम्मत जुटाकर कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मधुबन बापूधाम क्षेत्र के स्वर्ण जयंतीपुरम निवासी शास्वत सिंह और मटियाला रोड स्थित ऋषभ चौधरी शामिल हैं। दोनों के कब्जे से एक तमंचा, आईफोन तथा स्कूटी बरामद हुई है।