दीक्षांत समारोह में छात्रों को सम्मानित किया
मुरादनगर में आईटीएस डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 139 छात्रों को उपाधि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शालीन चंद्रा और कॉलेज...

मुरादनगर। आईटीएस डेंटल कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बीडीएस के 20वें और एमडीएस के 16वें बैच के 139 छात्रों को उपाधि दी गई। शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.शालीन चंद्रा, कॉलेज के चेयरमैन डॉ.आरपी चड्ढा और वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने किया। प्रिंसिपल डॉ.देवीचरण शेटटी ने कॉलेज की रिपोर्ट पढ़कर बताई। बीडीएस के छात्र डॉ.बुलदीप कौर, डॉ.नूरी खान, डॉ.मनन साहू, डॉ.चंदन महतो, डॉ.शाल्वी अतुल, डॉ.अक्षत मित्तल को बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट को सम्मानित किया गया। एमडीएस के टॉपर डॉ.भारती प्रिया को प्रथम स्थान, डॉ. सोनाली खंडेलवाल को द्वितीय और डॉ.मेघा शर्मा को तृतीय स्थान, डॉ.मयंक सिंह को चतुर्थ, डॉ.आकृति कौल को पांचवा, डॉ.चारू प्रिया, डॉ.प्राची ऋषि को छठा स्थान मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।