मानेसर नगर निगम में भाजपा के लिए राह आसान नहीं
गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम की पहली मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव बनीं, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुंदर लाल यादव को 2293 वोटों से हराया। इंद्रजीत को 26,393 वोट मिले जबकि सुंदर लाल को 24,100 वोट मिले। भाजपा...

गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम में भाजपा की राह आसान नजर नहीं आ रही। निर्दलीय उम्मीदवार डॉ.इंद्रजीत यादव ने भाजपा उम्मीदवार सुंदर लाल यादव को 2293 वोटों से हराकर मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं। इंद्रजीत यादव को 26 हजार 393 वोट मिलेजबकि भाजपा उम्मीदवार सुंदर लाल यादव को 24 हजार 100 वोट मिले। निर्दलीय विजय सिंह को 9163 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नीरज यादव को 5143 वोट मिले। वार्ड पार्षदों के चुनाव में भी भाजपा का खराब प्रदर्शन देखने को मिला।20 वार्डों में से भाजपा सिर्फ सात पर जीत दर्ज कर पाई,जबकि निर्दलीयों ने मानेसर के 13 वार्ड जीते।
कांग्रेस ने सिर्फ मेयर चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारा था,जबकि कांग्रेस ने में वार्ड पार्षद चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। मानेसर में भाजपा की हार का कारण केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के बीच कथित अंदरूनी लड़ाई को माना जा रहा है। राव नरबीर सिंह के करीबी माने जाने वाले सुंदर लाल यादव को पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सिफारिश को नजरअंदाज कर टिकट दिया था।
राव इंद्रजीत सिंह भाजपा प्रत्याशी एमसीजी मेयर के लिए नामांकन के समय और प्रचार के दौरान भी दिखाई दिए। दूसरी ओर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने मानेसर में सुंदर लाल के लिए प्रचार किया और निर्दलीय प्रत्याशी के पति की आपराधिक पृष्ठभूमि का मुद्दा उठाते रहे। राकेश हयातपुरिया ने संसदीय चुनाव के दौरान राव इंद्रजीत सिंह के लिए प्रचार किया था।
वे अपनी पत्नी इंद्रजीत यादव के लिए मानेसर निगम से मेयर के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया और सुंदर लाल यादव को मैदान में उतारा। उनकी पत्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय इंद्रजीत यादव राव इंद्रजीत सिंह पर आशीर्वाद का दावा करते रहे हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने कभी भी इन दावों का खंडन नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।