man urinating on road in delhi outside ministry video viral अरे चाचा... मूत्रालय नहीं मंत्रालय लिखा है; खूब वायरल हो रहा दिल्ली का वीडियो, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man urinating on road in delhi outside ministry video viral

अरे चाचा... मूत्रालय नहीं मंत्रालय लिखा है; खूब वायरल हो रहा दिल्ली का वीडियो

गांवों में जिस तरह खुले में शौच की समस्या अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है उसी तरह शहरों में सड़कों के किनारे पेशाब से लोग बाज नहीं आ रहे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
अरे चाचा... मूत्रालय नहीं मंत्रालय लिखा है; खूब वायरल हो रहा दिल्ली का वीडियो

गांवों में जिस तरह खुले में शौच की समस्या अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है उसी तरह शहरों में सड़कों के किनारे पेशाब से लोग बाज नहीं आ रहे। देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अलग नहीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मंत्रालय के बाहर ही सड़क पर पेशाब करता दिख रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर सिविक सेंस की याद दिला रहे हैं।

6 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफेंद पैंट शर्ट पहना एक शख्स फुटपाथ पर पेशाब करता दिख रहा है। उसके सामने 'पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय' लिखा है। लोदी रोड स्थित इस मंत्रालय के बाहर किसी कार चालक ने फुटपाथ पर पेशाब करते शख्स को टोका। वह वीडियो बनाते हुए कहता है, 'अरे चाचा, वो मूत्रालय नहीं मंत्रालय लिखा है।'

देसी मोजितो नाम के एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'कोई सिविक सेंस नहीं है और फिर वो सरकार को दोष देंगे। जो लोग कह रहे हैं कि सरकार को और ज्यादा पब्लिक टॉयलेट बनाना चाहिए उन्हें बता दूं कि दीवार के आगे ही पब्लिक टॉयलेट मौजूद है।'

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इस पर मीम भी बना डाले तो कुछ ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए सड़कों पर और शौचालय बनाने की मांग की। वहीं, कुछ ने इसे लोगों की आदत का मामला बताया।

ये भी पढ़ें:एक कपड़े पर आया 2 महिलाओं का दिल, फिर होने लगी ढिशुम-ढिशुम; वीडियो वायरल