आईएएस अधिकारी पवन यादव गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव नियुक्त
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव बुधवार को भारतीय

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पवन यादव को नियुक्त किया गया। आदेश के अनुसार, मणिपुर कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी यादव केंद्रीय गृह मंत्रालय में उप सचिव के रूप में कार्यरत थे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी)ने उप सचिव के रूप में यादव के कार्यकाल में कटौती को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने 2 अप्रैल, 2027 तक की अवधि के लिए शाह के निजी सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।