Assam Rifles Eliminates 10 Militants in Manipur Encounter Near International Border मणिपुर के चंदेल जिले में मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAssam Rifles Eliminates 10 Militants in Manipur Encounter Near International Border

मणिपुर के चंदेल जिले में मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर

मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स ने एक मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। यह घटना भारत-म्यांमार सीमा के निकट हुई। सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर के चंदेल जिले में मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार सुबह असम राइफल्स ने मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ चंदेल जिले के पहाड़ी इलाके में भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हुई। ये इलाका राजधानी इंफाल से 130 किलोमीटर दूर है और बहुत कम आबादी वाला क्षेत्र है। कोहिमा स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों की पहचान की पुष्टि होना बाकी है। सेना की पूर्वी कमान ने ‘एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले की खेंगजॉय तहसील में न्यू समताल गांव के समीप कुछ हथियारबंद लोगों की गतिविधि के संबंध में खुफिया जानकारी मिली।

इसके बाद असम राइफल्स ने बुधवार को अभियान शुरू किया। पोस्ट में कहा गया है कि अभियान के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोली चलाई, जिसके बाद जवानों ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। इस दौरान मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।