DTC to Launch Online Bus Passes for Cashless Travel in Delhi तैयारी : टिकटों की तरह बस पास भी ऑनलाइन जारी करेगा डीटीसी , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDTC to Launch Online Bus Passes for Cashless Travel in Delhi

तैयारी : टिकटों की तरह बस पास भी ऑनलाइन जारी करेगा डीटीसी

डीटीसी जल्द ही बसों में कैश लेस सफर को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन बस पास जारी करेगा। तकनीकी टीम इस दिशा में काम कर रही है। छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य श्रेणियों के लिए रियायती पास जारी किए जाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
तैयारी : टिकटों की तरह बस पास भी ऑनलाइन जारी करेगा डीटीसी

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बसों में कैश लेस सफर को बढ़ावा देने के लिए डीटीसी टिकट के साथ-साथ जल्द ही बस पास भी ऑनलाइन जारी करेगा। इस दिशा में डीटीसी की तकनीकी टीम ने काम शुरू कर दिया है और जल्द ही यह सेवा शुरू की जा सकती है। दरअसल, डीटीसी की बसों में सफर करने के लिए छात्रों, सामान्य श्रेणी, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं समेत अन्य कई श्रेणी के लोगों को रियायती पास जारी करता है। इनको जारी करने के लिए डीटीसी के बस डिपो के अलावा भी कई अन्य स्थानों पर काउंटर बनाए गए हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

अब डीटीसी इन सेवाओं को ऑनलाइन कर रहा है, ताकि न तो यात्रियों को पास लेने के लिए कार्यालयों तक जाना पड़े और न ही विभाग को इसके लिए अलग से कर्मचारी तैनात करने पड़े। सामान्य श्रेणी के 100 फीसदी पास जारी करने के लिए डीटीसी ने एक मई से शुरू करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए एक्स पोर्टल पर जानकारी भी साझा कर दी थी, हालांकि बाद में इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया गया। डीटीसी के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी स्तर पर और काम बाकी है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।