ED Files 193 Cases Against Politicians in 10 Years Calls for Regulatory Authority to Combat Fake News ईडी ने राजनेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए : पंकज चौधरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Files 193 Cases Against Politicians in 10 Years Calls for Regulatory Authority to Combat Fake News

ईडी ने राजनेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए : पंकज चौधरी

केंद्र सरकार ने बताया कि ईडी ने पिछले 10 वर्षों में सांसदों और विधायकों सहित 193 मामले दर्ज किए हैं। भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने फर्जी खबरों को रोकने के लिए एक नियामक प्राधिकरण बनाने की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
ईडी ने राजनेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए : पंकज चौधरी

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद को सूचित किया कि ईडी ने पिछले 10 वर्षों में वर्तमान और पूर्व सांसदों, विधायकों सहित अन्य राजनेताओं के खिलाफ कुल 193 मामले दर्ज किए। इनमें से दो को सजा भी दिलाई गई है। ईडी की इस कार्रवाई का राज्यवार डाटा नहीं रखा गया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। नियामक प्राधिकरण बनाने की मांग

भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सरकार से फर्जी खबरें फैलाने और नेताओं पर व्यक्तिगत हमले को रोकने के लिए एक नियामक लाइसेंसिंग प्राधिकरण स्थापित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘कई पोर्टल और डिजिटल समाचार चैनल फर्जी खबरें फैलाते हैं। कुछ चैनल तो नेताओं को निशाना बनाकर व्यक्तिगत हमले करते हैं। ऐसे में पोर्टलों और डिजिटल समाचार चैनलों को लाइसेंस जारी करने के लिए एक नियामक प्राधिकरण स्थापित किया जाए।

पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 19.68 फीसदी पहुंचा

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण करने का स्तर फरवरी में 19.68 प्रतिशत पर पहुंच गया। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बंभानिया ने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल में मिश्रण के लिए इथेनॉल मुख्य रूप से गन्ना रस, चीनी और अनाजों से उत्पादित होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।