Global Executions Surge Amnesty International Reports Highest Death Toll in a Decade दस वर्ष बाद दिखा मौत की सजा का सबसे कड़ा दौर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGlobal Executions Surge Amnesty International Reports Highest Death Toll in a Decade

दस वर्ष बाद दिखा मौत की सजा का सबसे कड़ा दौर

-एमनेस्टी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष 1518 लोगों को दी गई फांसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
दस वर्ष बाद दिखा मौत की सजा का सबसे कड़ा दौर

लंदन, एजेंसी। पिछले वर्ष पूरी दुनिया में फांसी की सजा पाने वाले लोगों की संख्या पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा रही। इसका मुख्य कारण ईरान, इराक और सऊदी अरब में फांसी की घटनाओं में हुई भारी बढ़ोतरी है। यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल की वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई है, जो मौत की सजा पर आधारित है।

मानवाधिकार संगठन के अनुसार, हालांकि मौत की सजा लागू करने वाले देशों की संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर रही, फिर भी 2024 में वैश्विक स्तर पर 1,518 लोगों को फांसी दी गई। यह आंकड़ा 2023 की तुलना में 32 फीसदी अधिक है और 2015 के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है, जब 1,634 लोगों को मौत की सजा दी गई थी।

एमनेस्टी ने यह भी कहा कि असल आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है, क्योंकि इसमें चीन, उत्तर कोरिया और वियतनाम में हुई फांसियों को शामिल नहीं किया गया है। चीन दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को फांसी देने वाला देश है, लेकिन वहां की सरकार इस पर गोपनीयता बनाए रखती है।

91% फांसियां सिर्फ तीन देशों में

1. ईरान : 2023 के मुकाबले 119 अधिक लोगों को फांसी दी गई और कुल आंकड़ा 972 तक पहुंच गया

2. सऊदी अरब : यहां 2023 में 172 लोगों को फांसी दी गई थी, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 345 हो गई

3. इराक: 2023 में 16 लोगों को मौत की सजा दी गई थी, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।