हमास इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा करेगा
गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली-अमेरिकी 21 वर्षीय सैनिक एडन अलेक्जेंडर को जल्द ही रिहा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, यह रिहाई मंगलवार को हो सकती है। यह कदम युद्धविराम समझौते और मानवीय...

काहिरा, एजेंसियां। हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली-अमेरिकी 21 वर्षीय सैनिक एडन अलेक्जेंडर को जल्द ही गाजा में रिहा किया जाएगा। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने रिहाई के लिए समय नहीं बताया, लेकिन मामले से परिचित एक सूत्र ने बताया कि यह मंगलवार को होने की संभावना है। अलेक्जेंडर को रिहा किया जाएगा, जिसे उग्रवादी फलस्तीनी समूह द्वारा बंधक बनाए गए अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक माना जाता है। फलस्तीनी उग्रवादी समूह ने कहा कि यह युद्धविराम समझौते पर पहुंचने और मानवीय सहायता को घेरे हुए क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देने के प्रयासों का हिस्सा है।
एक अन्य अधिकारी निर्वासित गाजा हमास प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा कि रिहाई को सुविधाजनक बनाने के प्रयास कतर, मिस्र और तुर्की द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।