ओडिशा : नेपाली छात्रा की मौत पर एनएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी
भुवनेश्वर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नेपाल की 20 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में गंभीर लापरवाही पर संज्ञान लिया है। आयोग ने ओडिशा सरकार और अन्य संस्थाओं को चार सप्ताह में...

भुवनेश्वर, एजेंसी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में नेपाल की 20 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में गंभीर लापरवाही बरते जाने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने ओडिशा सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) से चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
एनएचआरसी ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष दल भेजा था, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर 27 मार्च को आयोग ने अपनी वेबसाइट पर स्थिति रिपोर्ट जारी की। आयोग ने ओडिशा के मुख्य सचिव, खुर्दा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस आयुक्त, यूजीसी और एनएएसी के अध्यक्षों से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। यह मामला 16 फरवरी का है, जब विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास के कमरे में नेपाली छात्रा प्रकृति लमसाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे। मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे नेपाल के छात्रों पर कथित तौर पर हमला किया गया और उन्हें जबरन विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना ने न केवल भारत बल्कि नेपाल में भी आक्रोश पैदा कर दिया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया था, जिससे यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।