चलो शहर बनाएं अभियान के तहत व्यापारियों से संवाद करेंगे सांसद
चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने 'चलो शहर बनाएं' पहल की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य व्यापारियों और निवासियों के साथ संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना है। पहले चरण में पुरानी...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने अपने लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से एक नई पहल ‘चलो शहर बनाएं की शुरुआत की। इस अभियान के तहत सांसद क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों से सीधा संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनका समाधान निकालने की दिशा में काम करेंगे। अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत शुक्रवार शाम मालवीय स्मृति भवन, आईटीओ में एक बैठक से होगी, जिसमें चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, खारी बावली, नया बाजार, सदर बाजार, कश्मीरी गेट और दरियागंज जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्रों के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में व्यापारिक समस्याओं, बुनियादी सुविधाओं की कमी और क्षेत्रीय विकास पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सांसद ने बताया कि पहले चरण में पुरानी दिल्ली के व्यापारियों से संवाद होगा, जिसके बाद अन्य बाजारों और रिहायशी कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें की जाएंगी। उनका कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चलेगी, जिसमें हर समूह की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान के तहत एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें व्यापारिक और रिहायशी दोनों वर्गों से प्राप्त सुझावों के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। यह योजना चालू और दीर्घकालिक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने पर केंद्रित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।