उरई, यूपी ध्यानार्थ ::: आरपीएफ ने एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर चढ़े व्यक्ति को बचाया
नागपुर में आरपीएफ कर्मियों ने एक व्यक्ति को चलती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से बचाया। यह व्यक्ति यूपी के उरई का निवासी था। ऑपरेशन डिग्निटी के तहत, 30 अप्रैल को मिली जानकारी के आधार पर ट्रेन को रोका गया...

नागपुर, एजेंसियां। आरपीएफ कर्मियों की एक टीम ने चलती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर चढ़े एक व्यक्ति को बचाव अभियान चलाकर बचा लिया। वह व्यक्ति यूपी के उरई का निकला। मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन द्वारा सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में ऑपरेशन डिग्निटी के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई त्वरित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया गया। मंडल सुरक्षा आयुक्त को 30 अप्रैल को एक वीडियो अलर्ट मिला, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति के तमिलनाडु एक्सप्रेस (संख्या 12622) के इंजन पर चढ़ने के बारे में बताया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरपीएफ कर्मियों और ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) कर्मचारियों की एक टीम ने दोपहर 12:43 बजे भरतवाड़ा में ट्रेन को रोका और व्यक्ति को सुरक्षित रूप से इंजन से नीचे उतारा गया।
जांच में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के उरई जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था। वह व्यक्ति 1 मई को नागपुर पहुंचे अपने परिवार से फिर मिल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।