Search Operation for Terrorists in Jammu-Kashmir NSG BSF and Police Involved जम्मू-कश्मीर : वर्दी पहने दो संदिग्धों की सूचना के बाद कठुआ इलाके में घेराबंदी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSearch Operation for Terrorists in Jammu-Kashmir NSG BSF and Police Involved

जम्मू-कश्मीर : वर्दी पहने दो संदिग्धों की सूचना के बाद कठुआ इलाके में घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों की तलाश चार दिन से जारी है। एक महिला ने बताया कि डिंग अंब क्षेत्र में वर्दी पहने दो लोग पानी मांगने आए थे। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और एनएसजी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर : वर्दी पहने दो संदिग्धों की सूचना के बाद कठुआ इलाके में घेराबंदी

- आतंकियों की तलाश में चार दिन से चल रहा तलाशी अभियान - महिला का दावा, डिंग अंब क्षेत्र में दो लोगों ने मांगा पानी

- एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, विशेष अभियान समूह व सीआरपीएफ भी अभियान में शामिल

जम्मू,एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के वन क्षेत्रों में घुसपैठ करने वाले आतंकियों की तलाश पिछले चार दिन से जारी है। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए सेना की ओर से बड़े स्तर पर खोजबीन अभियान चलाया गया है। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय महिला ने जानकारी दी कि जिले के डिंग अंब क्षेत्र में वर्दी पहने दो लोगों ने उससे पानी मांगा और जंगल की तरफ चले गए। इस जानकारी के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश में सेना के साथ एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ के जवान भी जुटे हैं। उनका पता लगाने के लिए तकनीकी और निगरानी उपकरणों जैसे हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। वहीं सांबा-कठुआ खंड में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी करने के साथ सीमावर्ती सड़कों पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाकों में कई किलोमीटर तक खोजबीन अभियान जारी है।

तीन संदिग्ध को पकड़ा

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न इलाकों में कई लोगों से पूछताछ की है और तीन संदिग्धों को पकड़ा है। अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दो हथगोले बरामद किए। वहीं सान्याल के जंगलों में गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों के बड़े जखीरे के बीच पाए गए ट्रैकसूट, पिछले वर्ष जून और अगस्त में अस्सार के जंगलों और डोडा में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों द्वारा पहने गए ट्रैकसूट के जैसे हैं। इलाके के स्थानीय लोग सुरक्षा बलों के अभियान में शामिल हो गए हैं। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात भी कठुआ के हीरानगर में घटनास्थल पर पहुंचे, जहां वर्तमान में तलाशी अभियान चल रहा है।

रविवार को हुई थी गोलीबारी

दरअसल, रविवार को सान्याल गांव की नर्सरी में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। हालांकि, उसके बाद से अन्य मुठभेड़ नहीं हुई है। वहीं सोमवार को खोजबीन में जुटे दलों को एम4 कार्बाइन की चार भरी हुई मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, 'स्लीपिंग बैग', ट्रैकसूट और खाने के कई पैकेट मिले हैं।

अलग बॉक्स::::::::::

बारामूला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बताया कि नंबलान वन क्षेत्र में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। इसमें एक आईईडी, प्लास्टिक विस्फोटक, एके-47 गोला-बारूद के 104 राउंड, दो एके-47 मैगजीन, दो हथगोले, एक लड़ाकू पाउच और दो बैग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।