Umar Abdullah Appeals to Protect Kashmiris from Oppression After Pahalgam Attack जम्मू-कश्मीर: सर्वदलीय बैठक में हमले का निंदा प्रस्ताव पारित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUmar Abdullah Appeals to Protect Kashmiris from Oppression After Pahalgam Attack

जम्मू-कश्मीर: सर्वदलीय बैठक में हमले का निंदा प्रस्ताव पारित

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के मद्देनजर कश्मीरियों को उत्पीड़न से बचाने की अपील की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों की बैठक में निर्दोष नागरिकों पर हमले की निंदा की और केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर: सर्वदलीय बैठक में हमले का निंदा प्रस्ताव पारित

- उमर ने पहलगाम हमले के मद्देनजर देश में कश्मीरियों को किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने की अपील की श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इसमें पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य और अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

अब्दुल्ला ने प्रस्ताव पढ़ते हुए अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से पहलगाम हमले के मद्देनजर कश्मीरियों को किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा, हम, जम्मू-कश्मीर की सर्वदलीय बैठक में शामिल लोग, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए बर्बर हमले से व्यथित होकर, सामूहिक एकजुटता की भावना से इस प्रस्ताव को अपनाते हैं। उन्होंने कहा, हम पहलगाम में हुए जघन्य, अमानवीय हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और उनकी हत्या की गई।

अब्दुल्ला ने कहा, शांतिपूर्ण नागरिकों के खिलाफ क्रूरता के ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का समाज में कोई स्थान नहीं है। यह कश्मीरियत के मूल्यों और भारत की अवधारणा पर सीधा हमला है, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में एकता, शांति और सद्भाव का प्रतीक रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियां इन अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के सभी प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं। उन्होंने कहा, ऐसा करते हुए हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकता या हमारी अदम्य भावना को समाप्त नहीं कर सकता। हम केंद्र सरकार द्वारा एक दिन पहले घोषित कदमों का भी समर्थन करते हैं। बैठक में उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई जिन्होंने इस हमले का सामना किया है।

प्रस्ताव में टट्टूवाला सैयद आदिल हुसैन शाह के बलिदान की भी सराहना की गई, जिन्होंने सशस्त्र आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाई थी।

बैठक में, घाटी में सभी पर्यटकों को नैतिक और भौतिक समर्थन देने तथा हाल के हमले की निंदा करने में दृढ़ एकता दिखाने के लिए कश्मीर के लोगों की सराहना की गई।

अब्दुल्ला ने कहा, हम जम्मू-कश्मीर के सभी शहरों और गांवों में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की सराहना करते हैं, जो शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून के शासन के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। साथ ही आपसी सम्मान को बढ़ावा देने, संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और जम्मू-कश्मीर की समृद्धि तथा स्थिरता के लिए मिलकर काम करने के हमारे सामूहिक संकल्प की पुष्टि करते हैं।

प्रस्ताव में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से आग्रह किया गया कि वे अपने घर से दूर रह रहे कश्मीरी छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ आगे आएं।

बैठक में जम्मू-कश्मीर और देश के सभी राजनीतिक दलों, सामुदायिक नेताओं, धार्मिक संस्थाओं, युवा समूहों, नागरिक समाज संगठनों और मीडिया संगठनों से शांति बनाए रखने और क्षेत्र की शांति तथा विकास के लिए मिलकर काम करना जारी रखने का आह्वान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।