police alert in jahangirpuri before hanuman jayanti procession vhp did not get permission हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले जहांगीरपुरी में पुलिस अलर्ट, VHP को नहीं मिली अनुमति, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़police alert in jahangirpuri before hanuman jayanti procession vhp did not get permission

हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले जहांगीरपुरी में पुलिस अलर्ट, VHP को नहीं मिली अनुमति

देशभर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी के मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। दूसरी ओर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। आगामी हनुमान जयंती शोभा यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईSat, 12 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले जहांगीरपुरी में पुलिस अलर्ट, VHP को नहीं मिली अनुमति

देशभर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी के मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। दूसरी ओर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। आगामी हनुमान जयंती शोभा यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों द्वारा इलाके में शोभा यात्रा निकालने की घोषणा की है, जिसके बाद अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "एहतियातन कदम के तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियां और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।" उन्होंने कहा, "किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"

वीएचपी को नहीं मिली झांकी निकालने की इजाजत

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) को शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने 'संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव' के मद्देनजर इजाजत देने से मना किया है। शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, "शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभा यात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर इसके प्रभाव और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया जा सका।"

आदेश में कहा गया है, "हालांकि, आप मंदिर परिसर में उत्सव मना सकते हैं।" हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। इलाके में झांकियां निकालने के लिए कई हिंदू संगठनों की घोषणाओं के बाद अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। आरएएफ और दिल्ली पुलिस के जवान इलाके में तैनात हैं।