किसानों पर ऐक्शन से केजरीवाल पर गुस्साईं स्वाति मालीवाल, राज्यसभा सीट से जोड़ दिया कनेक्शन
- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस कार्रवाई के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मकसद हाईवे खुलवाना नहीं बल्कि अपने लिए राज्यसभा का भी रास्ता खोलना है। मालीवाल ने कहा कि ये केजरीवाल के गुस्से और बदले की भावना का एक और उदाहरण है।

दिल्ली से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जमे किसानों पर बुधवार अचानक पंजाब सरकार का बुल्डोजर चल गया। मान सरकार की ओर से बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया,उनके तंबू उखाड़ दिए गए, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत 200 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। इस कार्रवाई से पंजाब के किसान नाराज हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस कार्रवाई के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मकसद हाईवे खुलवाना नहीं बल्कि अपने लिए राज्यसभा का भी रास्ता खोलना है। मालीवाल ने कहा कि ये केजरीवाल के गुस्से और बदले की भावना का एक और उदाहरण है।
किसानों पर देर रात हुई पंजाब सरकार की कार्रवाई से नाराज आप सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किसानों पर देर रात हुए अत्याचार का मकसद हाईवे खुलवाना नहीं,केजरीवाल के लिए राज्यसभा का रास्ता खोलने का है। केजरीवाल जी को लगता है ऐसा करने से लुधियाना का व्यापारी खुश होगा,चुनाव जीतेंगे और अरोड़ा जी की राज्यसभा सीट खाली होगी।
मालावील ने आगे कहा कि जब किसान दिल्ली बैठे थे तब पंजाब में चुनाव भी आने वाले थे। उस समय किसानों को खुश करने के लिए केजरीवाल जी ने खुद को सेवादार बताया था। अब जब किसान पंजाब में बैठे हैं तो केजरीवाल जी ने आंदोलन को बातचीत से नहीं,जोर-ज़ुल्म से खत्म करने का प्रयास किया। ऐसा दोहरा रवैया क्यों? वार्ता की जगह ऐसा तानाशाही मार्ग अपनाना केजरीवाल जी के गस्से और बदले की भावना का एक और उदाहरण है।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने बुधवार की रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 महीने बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया। पुलिस ने बुलडोजर का इस्तेमाल करके किसानों के शेड और मंचों को साफ कर दिया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत 200 से अधिक प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई बुधवार देर शाम शुरू हुई और अब पुलिस ने लगभग पूरी सड़क को खाली कर दिया है। वहीं, हरियाणा की तरफ से भी बॉर्डर खोलने का काम शुरू हो चुका है। यहां भी क्रेन की मदद से पत्थरों को हटाया जा रहा है और अस्थायी चौकी को तोड़ा गया है।