toll tax hike on Delhi Meerut Expressway Eastern Peripheral and NH 9 from April 1 टोल टैक्स वाला झटका! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर ज्यादा देना होगा पैसा; कहां-कितना बढ़ा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़toll tax hike on Delhi Meerut Expressway Eastern Peripheral and NH 9 from April 1

टोल टैक्स वाला झटका! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर ज्यादा देना होगा पैसा; कहां-कितना बढ़ा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर एक अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ तक मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार-जीप के टोल में पांच रुपये और बस-ट्रक के टोल में 20 रुपये का इजाफा हुआ है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 25 March 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
टोल टैक्स वाला झटका! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर ज्यादा देना होगा पैसा; कहां-कितना बढ़ा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर एक अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ तक मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार-जीप के टोल में पांच रुपये और बस-ट्रक के टोल में 20 रुपये का इजाफा हुआ है। 31 मार्च रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी।

एनएचएआई ने टोल वृद्धि की अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार, माल वाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल दरों में सबसे अधिक 590 रुपये की वृद्धि की गई। इसके अलावा अन्य श्रेणी के वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गई हैं। एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर कार और जीप का टोल अब पांच रुपये ज्यादा देना होगा। मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 170 रुपये होगा। अभी 165 रुपये टोल लिया जा रहा है। गाजियाबाद से मेरठ का टोल 75 रुपये होगा। अभी 70 रुपये टोल वसूला जा रहा है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की नई दर

सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है। हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का मेरठ तक का टोल 275 रुपये हो गया है। इन वाहनों पर दस रुपये बढ़ाए गए हैं। बस और ट्रक की नई टोल दर 580 रुपये की गई है। इन वाहनों से अभी 560 रुपये टोल वसूला जा रहा था। इस तरह बस और ट्रक पर 20 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसी तरह अन्य श्रेणी के वाहनों पर भी टोल बढ़ गया है।

इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 115 रुपये हो गया। आने-जाने का टोल 175 देना होगा। लाइट कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ का टोल 185 और आने-जाने का 280 रुपये टोल देना होगा। डूंडाहेडा से कार जीप का मेरठ का एक तरफ का टोल 90 और दोनों तरफ का 140 रुपये होगा। डासना से मेरठ का कार और जीप का एक तरफ का टोल 75 और दोनों तरफ का 115 रुपये देना होगा। लाइट कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ का टोल 125 और दोनों तरफ का टोल 185 देना होगा। रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक कार-जीप का एक तरफ का टोल 55 और दोनों तरफ का 85 रुपये हो गया है।

हर रोज बड़ी संख्या में गुजरते हैं वाहन

गाजियाबाद से एनएच-9, मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे निकल रहे हैं। इनसे रोजाना बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं। एनएच-9 का टोल प्लाजा हापुड़ जनपद के छिजारसी में है। यहां से लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और हापुड़ की तरफ रोजाना गाजियाबाद से वाहन जाते हैं। मेरठ एक्सप्रेसवे से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से वाहन मेरठ और देहरादून के लिए जाते हैं। इसी तरह ईस्टर्न पेरिफेरल से वाहन निकलते हैं।

मेरठ एक्सप्रेसवे पर कितना बढ़ा टैक्स

मार्गवाहन प्रकारपुराना टोलनया टोलवृद्धि
सराय काले खां - मेरठकार/जीप1651705
सराय काले खां - मेरठहल्के व्यावसायिक वाहन26527510
सराय काले खां - मेरठबस/ट्रक56058020
इंदिरापुराम-मेरठकार जीप (एक तरफ)1101155
इंदिरापुराम-मेरठकार जी (दोनों तरफ)1701755
डूंडाहेड़ा-मेरठकार-जीप (एक तरफ)85905
डूंडाहेड़ा-मेरठकार-जीप (दोनों तरफ)1351405
डासना-मेरठकार-जीप (एक तरफ)70755
डासना-मेरठ कार-जीप (दोनों तरफ)1101155