Deol Family Net worth Sunny Deol Bobby Deol Hema Malini Dharmendra Abhay Deol हेमा मालिनी या धर्मेंद्र, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानें बॉबी और सनी की Net Worth के बारे में
Hindi Newsफोटोमनोरंजनहेमा मालिनी या धर्मेंद्र, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानें बॉबी और सनी की Net Worth के बारे में

हेमा मालिनी या धर्मेंद्र, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानें बॉबी और सनी की Net Worth के बारे में

देओल परिवार की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि, सवाल यह उठता है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है। आइए बताते हैं।

Vartika TolaniWed, 12 March 2025 04:13 PM
1/7

देओल परिवार

देओल परिवार काफी फेमस है। इस परिवार के आठ सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। हालांकि, इस वक्त सिर्फ तीन सदस्य ही फिल्मों में एक्टिव हैं। आइए आपको इनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

2/7

धर्मेंद्र नेटवर्थ

धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तब से लेकर अब तक 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 तक उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये थी।

3/7

सनी देओल की नेटवर्थ

लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल के पास 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

4/7

बॉबी देओल

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी देओल की कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये है।

5/7

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी 76 साल की हो गई हैं। वे 16 अक्टूबर 1948 अम्मंकुदी तमिलनाडु में पैदा हुई थीं। धर्मेंद्र के साथ उनकी लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर हैं। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। हालांकि, उनका प्यार 'शोले' की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा और 1980 में दोनों ने शादी कर ली।

6/7

हेमा मालिनी नेटवर्थ

हेमा मालिनी ने साल 2024 में हलफनामा जमा किया था। हलफनामे से पता चलता है कि हेमा मालिनी की शुद्ध संपत्ति का मूल्य 142 करोड़ है।

7/7

अभय देओल नेटवर्थ

अभय भी देओल परिवार के सदस्य हैं। वह धर्मेंद्र के भतीजे हैं। उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म 'सोचा ना था' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने करीब 13 फ्लॉप फिल्में दी हैं। इसके बावजूद, मेन्स एक्सपी की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 400 करोड़ रुपये के करीब है।