बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म अनाउंस हुई है। इस फिल्म का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन ये बात पता चल गई है कि ये एक कॉमेडी फिल्म।
इस फिल्म को राज शांडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं और महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे है। इसकी शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होगी।
इस कॉमेडी फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा कई अन्य फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' 25 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी।
'मिट्टी' से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें श्रीलीला और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।
'रेस 4' में सैफ अली खान के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इसमें हर्षवर्धन राणे विलेन का किरदार निभाएंगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक कुछ अनाउंस नहीं हुआ है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मोग्राफी में माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'Vvan' भी है। ये भी इस साल रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।