स्मार्टफोन ब्रांड POCO जल्द ही फ्लिपकार्ट पर अपनी स्पेशल "Lele Sale" शुरू करने जा रहा है। इस सेल के दौरान पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। खासतौर पर POCO की लोकप्रिय 'M' और 'X' सीरीज के फोन्स को शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। बता दें कि यह धमाकेदार सेल 2 मई 2025 से शुरू होगी और 8 मई 2025 तक चलेगी। अगर आप खुद के लिए या अपने परिवार के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन बजट में खरीदना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें!
यह फ्लिपकार्ट सेल का सबसे सस्ता ऑप्शन है। सेल में बैंक डिस्काउंट के बाद आप इसके 6GB + 128GB वैरिएंट को लॉन्च प्राइस से 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 8GB + 128GB वैरिएंट को 800 रुपये की छूट के बाद 10,699 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। जानिए पोको एम 7 के फीचर्स:
POCO M7 में 6.88 इंच का डिस्प्ले है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर शामिल है और शार्प फोटो के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर है, जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए बढ़िया है। 5160mAh की बैटरी है।
फ्लिपकार्ट सेल में पोको एम7 प्रो पर शानदार डील मिल रही है। बैंक डिस्काउंट के बाद इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को लॉन्च प्राइस से 3000 रुपये कम यानी सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट पर भी 3000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये हो जाती है। आइए जानते हैं Poco M7 Pro के फीचर्स के बारे में:
POCO M7 Pro 5G में 120Hz का रिफ्रेश रेट हैं। यह डॉल्बी एटमॉस स्पीकर के साथ आता है। OIS और f/1.5 के साथ 50MP Sony LYT-600 कैमरा है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,110mAh की बैटरी। POCO M7 Pro 5G एसबीआई और एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ 13499 रुपये खरीदने के लिए उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट सेल में POCO X7 5G पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद इसका 6GB + 128GB वेरिएंट लॉन्च प्राइस से 6000 रुपये सस्ता होकर सिर्फ 15,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट पर भी 6000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 17,999 रुपये रह जाती है। चलिए अब जानते हैं POCO X7 5G के टॉप फीचर्स:
POCO X7 5G एक बजट फीचर-पैक स्मार्टफोन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच क्रिस्टलरेस 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। फोन OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है। इसमें 45W टर्बो चार्जिंग के साथ 5,110mAh की बैटरी भी है।