Jio Airtel Vi BSNL best 84 days validity plans get 3GB daily data unlimited calling benefits cost 6 rupees daily पूरे 84 दिन चलेंगे ये 5 Plans, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, खर्च ₹6 रोज से शुरू
Hindi Newsफोटोगैजेट्सपूरे 84 दिन चलेंगे ये 5 Plans, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, खर्च ₹6 रोज से शुरू

पूरे 84 दिन चलेंगे ये 5 Plans, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, खर्च ₹6 रोज से शुरू

Jio, Airtel, Vi, BSNL के इन 800 रुपए से कम के सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, SMS और OTT के बेनेफिट्स भी मिल जाएंगे। ये प्लान्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं:

Himani GuptaTue, 15 April 2025 08:01 PM
1/7

Best 84 Days Plans

हर महीने रिचार्ज कर थक गए हैं और अब एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जो कम से कम 2-3 महीने चल जाए तो हमने आपके लिए एक स्पेशल लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में हम आपको जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी।

2/7

डेटा, कॉल्स, एसएमएस सब

Jio, Airtel, Vi, BSNL इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, SMS और OTT के बेनेफिट्स भी मिल जाएंगे। अगर आप 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ सस्ते और फायदे वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए एक परफेक्ट गाइड है।

3/7

1. BSNL 529 रुपये प्लान

BSNL का 529 रुपये प्लान एक और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है, जो 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल मिलाकर लगभग 126GB डेटा का फायदा होता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जाती है। जिन यूज़र्स को कम कीमत में बेसिक लेकिन भरोसेमंद रिचार्ज चाहिए, उनके लिए यह प्लान काफी बेहतर है। इस प्लान में आपका रोज का खर्च 6.2 रुपए पड़ता है।

4/7

2. Airtel 548 रुपये प्लान

एयरटेल का 548 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पूरे 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में 900 फ्री SMS और 7GB डेटा का भी लाभ मिलता है। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स को Hellotunes और Appolo 24|7 सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान का रोज का खर्च 6.5 रुपये आता है।

5/7

3. Jio 799 रुपये प्लान

जियो का 799 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता जियो का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान है। जियो के इस प्लान 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ में रोजाना 1.5GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो हॉटस्टार और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलता है।

6/7

4. Vi 509 रुपये प्लान

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया 509 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस तक और 6 जीबी डाटा ऑफर करती है। हालांकि, इस प्लान में पूरी रात बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे लाभ शामिल नहीं हैं। लेकिन लंबी वैलिडिटी वाले यूजर्स के लिए यह प्लान बेस्ट है क्योंकि इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इस प्लान का रोज का खर्च 6 रुपये आता है।

7/7

5. Jio 889 रुपए प्लान

Jio का 889 रुपये वाला प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज़ाना 1.5GB डेटा दिया जाता है, जिससे कुल डेटा 126GB होता है। इसमें भी यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान की खास बात है कि इसमें JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स की एक्सेस शामिल है, जिससे ये प्लान लो डेटा यूज़र्स के लिए किफायती और एंटरटेनिंग दोनों हो जाता है।