आज भी ज्यादातर महिलाएं टेलर से सिलवाए हुए सूट पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि इस तरह के सूट की फिटिंग अच्छी आती है और इसमें अपनी पसंद के डिजाइन को भी स्टिच करवाया जा सकता है। यहां हम प्लाजो के कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं जो इन दिनों ट्रेंड में हैं और सिंपल सूट को फैंसी लुक दे सकते हैं। All Photo Credit: beauty_fashionistt
सिंपल प्लाजो को फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह के प्लाजो को बनवाएं। इसमें साइड कटिंग के साथ पैंट प्लाजो में एक सुंदर लेस लगाई है।
सूट के साथ कोई यूनिक बॉटम वियर डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये पैंट्स बनवा सकती हैं। इसमें साइड में पर्ल बटन लगाए गए हैं जो काफी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं।
आपके डेली वियर सूट के लिए ये सिंपल डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें सिलाई की मदद से मोहरी पर डिजाइन बनाया गया है।
सिंपल प्लाजो को फैंसी और स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह से लेस लगवाएं। ये डिजाइन बहुत यूनिक और स्टाइलिश दिखता है।
सिंपल पैंट्स की जगह प्लाजो का ये खूबसूरत डिजाइन बनवा कर ट्राई करें। ये काफी फैंसी लगता है और ओवरऑल सूट के लुक को खास बना सकता है।
गर्मियों के लिए ये प्लाजो डिजाइन काफी अच्छा है। जाली वाले इस डिजाइन में बीड्स बटन लगा सकते हैं। इसमें नीचे सुंदर लेस लगवाएं।
कट वर्क मोहरी डिजाइन वाली पैंट्स भी सिंपल सूट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये दिखने में बहुत यूनिक और स्टाइलिश है।
बो वर्क इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप अपनी पैंट की मोहरी पर मैचिंग बो अटैच करवाएं। सिंपल कुर्ती के साथ इस प्लाजो को स्टाइल करें।
प्लाजो पैंट्स का ये मोहरी डिजाइन आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। ऑफिस वियर सूट के साथ इस तरह के डिजाइन को ट्राई करें।