9 latest Fancy pant palazzo designs For daily and party wear suits टेलर से बनवाएं पैंट प्लाजो के 9 लेटेस्ट डिजाइन, डेली वियर सूट भी दिखेंगे फैंसी
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलटेलर से बनवाएं पैंट प्लाजो के 9 लेटेस्ट डिजाइन, डेली वियर सूट भी दिखेंगे फैंसी

टेलर से बनवाएं पैंट प्लाजो के 9 लेटेस्ट डिजाइन, डेली वियर सूट भी दिखेंगे फैंसी

सूट के साथ प्लाजो बनवा रही हैं, तो एक बार लेटेस्ट ट्रेंड पर नजर डाल लें। यहां प्लाजो के कुछ ऐसे डिजाइन्स हैं जो सिंपल सूट को भी पार्टी वियर लुक दे सकते हैं।

Avantika JainTue, 13 May 2025 10:27 PM
1/10

न्यू प्लाजो डिजाइन

आज भी ज्यादातर महिलाएं टेलर से सिलवाए हुए सूट पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि इस तरह के सूट की फिटिंग अच्छी आती है और इसमें अपनी पसंद के डिजाइन को भी स्टिच करवाया जा सकता है। यहां हम प्लाजो के कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं जो इन दिनों ट्रेंड में हैं और सिंपल सूट को फैंसी लुक दे सकते हैं। All Photo Credit: beauty_fashionistt

2/10

साइड लेस डिजाइन

सिंपल प्लाजो को फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह के प्लाजो को बनवाएं। इसमें साइड कटिंग के साथ पैंट प्लाजो में एक सुंदर लेस लगाई है।

3/10

पर्ल बटन

सूट के साथ कोई यूनिक बॉटम वियर डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये पैंट्स बनवा सकती हैं। इसमें साइड में पर्ल बटन लगाए गए हैं जो काफी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं।

4/10

सिलाई मोहरी

आपके डेली वियर सूट के लिए ये सिंपल डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें सिलाई की मदद से मोहरी पर डिजाइन बनाया गया है।

5/10

लेस डिजाइन

सिंपल प्लाजो को फैंसी और स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह से लेस लगवाएं। ये डिजाइन बहुत यूनिक और स्टाइलिश दिखता है।

6/10

फ्रिल डिजाइन

सिंपल पैंट्स की जगह प्लाजो का ये खूबसूरत डिजाइन बनवा कर ट्राई करें। ये काफी फैंसी लगता है और ओवरऑल सूट के लुक को खास बना सकता है।

7/10

जाली डिजाइन

गर्मियों के लिए ये प्लाजो डिजाइन काफी अच्छा है। जाली वाले इस डिजाइन में बीड्स बटन लगा सकते हैं। इसमें नीचे सुंदर लेस लगवाएं।

8/10

कट आउट डिजाइन

कट वर्क मोहरी डिजाइन वाली पैंट्स भी सिंपल सूट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये दिखने में बहुत यूनिक और स्टाइलिश है।

9/10

बो डिजाइन

बो वर्क इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप अपनी पैंट की मोहरी पर मैचिंग बो अटैच करवाएं। सिंपल कुर्ती के साथ इस प्लाजो को स्टाइल करें।

10/10

सिंपल प्लाजो डिजाइन

प्लाजो पैंट्स का ये मोहरी डिजाइन आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। ऑफिस वियर सूट के साथ इस तरह के डिजाइन को ट्राई करें।