अरेबिक मेहंदी रचने के बाद हाथों पर बहुत सुंदर दिखती है। यहां अरेबिक, बेल और फूल वाले कुछ आसानी से लगने वाले डिजाइन्स हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। Credit: mehandidesign348 Insta page
अगर आपको सिपंल बेल पसंद है तो कलाई से शुरू होती हुई ये डिजाइन परफेक्ट है।
हाथ पर फूलों वाली ट्रडिशनल स्टाइल मेहंदी लगाना चाहते हैं तो ये लगा सकते हैं।
अगर मेहंदी लगाना सीख रहे हैं तो बैक हैंड पर इस डिजाइन को लगाकर प्रैक्टिस कर सकती हैं।
3डी लुक में ये फ्लोरल मेहंदी रचकर बहुत सुंदर दिखती है। कलाई पर इसमें जूलरी का टच दिया गया है।
अरेबिक स्टाइल में यह खूबसूरत बेल लगाने में बहुत आसान है और देखने में काफी सुंदर।
मेहंदी का यह पैटर्न काफी पुराना लेकिन एवरग्रीन है। इसे किसी भी मौके पर लगाया जा सकता है।
बैक हैंड पर घनी मेहंदी पसंद है तो फूलों वाली यह डिजाइन लगा सकते हैं।