रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। लेकिन सबसे ज्यादा शतकों के मामले में यह टीम टॉप पर है। विराट कोहली ने कुल पांच आईपीएल शतक लगाए हैं, जिसमें चार तो एक ही सीजन में आए थे। आरसीबी की तरफ से कुल 19 शतक लग चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 17 शतक लगाए हैं। इस टीम में जॉस बटलर सबसे आगे हैं। हालांकि इस सीजन में बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया है। पंजाब की टीम की तरफ से प्रियांश आर्या ने शतक लगाया है। आईपीएल में कुल शतकों की बात करें तो पंजाब की टीम के नाम 16 शतक हैं। हालांकि टीम ने एक बार भी आईपीएल नहीं जीता है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने भी खूब शतक लगाए हैं। दिल्ली की तरफ से अभी तक कुल 10 शतक लगे हैं। इस सीजन में दिल्ली की टीम बहुत शानदार खेल दिखा रही है। अभी तक दिल्ली एक भी मैच नहीं हारी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो उसकी तरफ से 10 बार यह कारनामा हुआ है। दो साल चेन्नई की टीम पर प्रतिबंध भी लगा रहा। नहीं तो यह आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता था।
मुंबई इंडियंस की टीम ने भी पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। मुंबई की टीम ने आठ बार टूर्नामेंट में शतक लगाया है। इस सीजन में अभी तक मुंबई की टीम उस लय के साथ नहीं खेल रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में अभी तक 7 शतक लग चुके हैं। वैसे देखा जाए तो सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैदराबाद की टीम में ही हैं। इस साल भी हैदराबाद ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद से लगातार मैच हार रही है।