Complete List of all KKR Captains so far ft Ajinkya Rahane For IPL 2025 Gautam Gambhir Won Two titles रहाणे से पहले IPL में कौन-कौन रहा KKR का कप्तान? लिस्ट में तीन विदेशी भी, गंभीर का गजब रिकॉर्ड
Hindi Newsफोटोखेलरहाणे से पहले IPL में कौन-कौन रहा KKR का कप्तान? लिस्ट में तीन विदेशी भी, गंभीर का गजब रिकॉर्ड

रहाणे से पहले IPL में कौन-कौन रहा KKR का कप्तान? लिस्ट में तीन विदेशी भी, गंभीर का गजब रिकॉर्ड

  • अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान संभालेंगे। जानिए, आईपीएल में अब तक कौन-कौन केकेआर की कप्तानी कर चुका है?

Md.Akram Mon, 3 March 2025 10:24 PM
1/9

अजिंक्य रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वह आईपीएल 2025 में बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे। 36 वर्षीय रहाणे आईपीएल में केकेआर के 9वें कप्तान हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये के बेस ब्राइस पर खरीदा था। उन्होंने 186 आईपीएल मैचों में 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं।

2/9

सौरव गांगुली

पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली आईपीएल में केकेआर के पहले कप्तान थे। उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन और 2010 में तीसरे सीजन में 27 मैचों में केकेआर की कमान संभाली। उन्होंने 13 मैच जीते और 14 गंवाए।

3/9

ब्रेंडन मैक्कुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईपीएल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर संभाली। उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने 13 मैच खेले, जिसमें तीन जीते और 9 में हार का मुंह देखा। एक मैच टाई रहा।

4/9

गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के नाम गजब रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे ज्यादा समय तक केकेआर की कप्तानी की। उनके नेतृत्व में केकेआर ने 2011 से 2017 तक 122 मैच खेले और 69 जीते। केकेआर ने इस दौरान 51 मैचों में हार झेली और एक टाई रहा। गंभीर ने 2012 और 2012 में केकेआर को आईपीएल जिताई।

5/9

जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर संभाल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2009 में दो मैचों में केकेआर की कप्तान की, जिसमें एक जीता और एक गंवाया।

6/9

दिनेश कार्तिक

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 2018 से 2020 तक केकेआर के कप्तान रहे। उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी ने 37 मैच खेले और 19 जीते। इस दौरान कोलकाता को 17 मैचों में हार मिली और एक टाई रहा।

7/9

इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने आईपीएल में 2020 से 2021 में 24 मैचों में केकेआर की कमान संभाली। उनकी अगुवाई में कोलकाता ने 11 मैच जीते और 12 में हार का मुंह देखा। एक मुकाबला टाई रहा।

8/9

श्रेयस अय्यर

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 और 2024 में केकेआर की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में कोलकाता ने 29 मैच खेले, जिसमें 17 जीते और 11 में हार झेली। अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर का ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। हालांकि, केकेआर के चैंपियन बनने के बावजूद अय्यर की फ्रेंजाजी से राहें अलग हो गईं। वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे।

9/9

नितीश राणा

बल्लेबाज नितीश राणा ने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 में केकेआर की अगुवाई की थी। नितीश के नेतृत्व में फ्रेंचाइजी ने 14 मैच खेले और 6 अपने नाम किए। वहीं, 8 मैचों में हार का सामना किया था।