IPL 2025 All Teams Captains Full List 6 Confirmed names of 4 are yet to be announced IPL 2025 के 6 कप्तानों की तस्वीर हुई साफ, इन 4 टीमों का ऐलान करना बाकी
Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 के 6 कप्तानों की तस्वीर हुई साफ, इन 4 टीमों का ऐलान करना बाकी

IPL 2025 के 6 कप्तानों की तस्वीर हुई साफ, इन 4 टीमों का ऐलान करना बाकी

  • आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली 10 में से 6 टीमों के कप्तानों के नाम कन्फर्म हो गए हैं, वहीं चार टीमों द्वारा अपने-अपने कप्तानों का ऐलान करना अभी भी बाकी है।

Lokesh KheraMon, 13 Jan 2025 06:14 AM
1/7

श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था, अय्यर की अगुवाई में ही केकेआर 2024 में चैंपियन बना था। पंजाब ने उन्हें आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान चुना है।

2/7

संजू सैमसन

IPL 2024 में तीसरे पायदान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली राजस्थान रॉयल्स कप्तान बदलने की मूड में नहीं होगी। संजू सैमसन ही उन्हीं के कप्तान रहेंगे।

3/7

पैट कमिंस 

सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन फाइनल तक पहुंचाने वाले पैट कमिंस इस बार भी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे। उनकी नजरें इस बार खिताब जीतने पर होगी।

4/7

शुभमन गिल

शुभमन गिल के भी गुजरात टाइटंस के कप्तान बने रहने की पूरी-पूरी संभावना है। बीच में राशिद खान का नाम जरूर सामने आया था, मगर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना थोड़ा मुश्किल है।

5/7

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस की कमान इस बार भी हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे। उनकी अगुवाई में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी खेलेंगे।

6/7

ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ही रहेंगे। बतौर खिलाड़ी यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है।

7/7

चार कप्तानों का ऐलान होना बाकी

आईपीएल 2025 के चार कप्तानों का ऐलान होना बाकी है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है।