केएल राहुल 33 साल के हो चुके हैं। इस आईपीएल सीजन में वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए जब भी जरूरत पड़ती है, संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली पॉइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है तो इसमें केएल राहुल की भूमिका काफी अहम है। उन्होंने अबतक 5 मैचों में 238 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 59.5 का और स्ट्राइक रेट 154.5 है जो बताता है कि वह कितने जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इन 5 मैचों में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह एक बार नाबाद रहते हुए सिर्फ 7 रन से शतक से चूक गए क्योंकि उन्होंने तबतक टीम को जिता दिया था। वह इन 5 मैचों में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रह चुके हैं।
केएल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक जो 6 मैच खेले हैं, उनमें एक को छोड़कर सबमें जीत हासिल की है। अभी तक वह सिर्फ मुंबई इंडियंस से हारी है और अंकतालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इसमें केएल राहुल का बड़ा योगदान है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन का अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ खेला था। उस रोमांचक मैच में दिल्ली ने 1 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में केएल राहुल नहीं खेले थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन का दूसरा मैच 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उस मैच में केएल राहुल इस सीजन में पहली बार खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 गेंदों में 15 रन बनाकर जीशान अंसारी का शिकार हुए थे। इस मैच को दिल्ली ने 7 विकेट से जीता था।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेले गए मैच में तो केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 51 गेंदों में 77 रन बनाए थे। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से जीता था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10 अप्रैल को खेले गए मैच में भी केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाकर ग्राउंड में मूवी 'कंटारा' के बहुचर्चित किरदार के अंदाज में जश्न मनाया था। मैच में केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका मैदान है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 अप्रैल को खेले गए मैच में केएल राहुल का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए थे। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 193 पर ऑलआउट हो गई। उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन में दिल्ली की अब तक की इकलौती हार है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का 16 अप्रैल का मुकाबला इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला कहा जा सकता है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। केएल राहुल 38 रन बनाकर अपनी टीम के सेकंड हाईस्कोरर रहे। राजस्थान की टीम भी 188 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में मैच गया तो राजस्थान ने 11 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल ने पहली 3 गेंदों पर एक चौका समेत 7 रन बटोरकर दिल्ली की जीत की बुनियाद रख दी। अगली गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिला दी।