Most Catches For India in International Cricket Virat Kohli Breaks Rahul Dravid Record in IND vs AUS Semifinal इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 भारतीय फील्डर, विराट कोहली बने नए ‘कैच किंग’
Hindi Newsगैलरीखेलइंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 भारतीय फील्डर, विराट कोहली बने नए ‘कैच किंग’

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 भारतीय फील्डर, विराट कोहली बने नए ‘कैच किंग’

  • विराट कोहली बतौर फील्डर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

Md.Akram Tue, 4 March 2025 07:22 PM
1/5

कोहली बने 'कैच किंग'

विराट कोहली भारत के नए 'कैच किंग' बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में जोश इंग्लिस और नाथन एलिस का कैच लिया। उन्होंने इंग्लिस का कैच पकड़ते ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली के खाते में फिलहाल 549 इंटरनेशनल मैचों में 336 कैच हैं। उन्होंने वनडे में 161, टेस्ट में 121 और टी20 इंटरनेशनल में 54 कैच लपके।

2/5

राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने बतौर फील्डर 504 मैचों में 334 कैच लिए। द्रविड़ ने टेस्ट में 210 और वनडे में 124 पकड़े। उनके नाम आज भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ ने आखिरी इंटनरशनेल मैच 2012 में खेला था।

3/5

मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए 261 कैच पकड़े। उन्होंने वनडे में 156 और टेस्ट क्रिकेट में 105 कैच लिए।

4/5

सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के लिए बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच वाले प्लेयर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैचों में 256 कैच पकड़े। उन्होंने वनडे में 140, टेस्ट में 115 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैच लिया। सचिन ने करियर में महज एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला।

5/5

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर हैं। रोहित ने अभी तक भारत के लिए 498 मैचों में 229 कैच लपके हैं। उन्होंने वनडे में 96, टेस्ट में 68 और टी20 इंटरनेशल में 65 कैच लिए।