Most defeats at a venue in the IPL History RCB broke DC shameful record See Top 5 List IPL में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, RCB ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड; लिस्ट में MI-KKR भी शामिल
Hindi NewsगैलरीखेलIPL में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, RCB ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड; लिस्ट में MI-KKR भी शामिल

IPL में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें, RCB ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड; लिस्ट में MI-KKR भी शामिल

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर यह 45वां मैच हारा है। आरसीबी इसी के साथ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस शर्मनाक लिस्ट में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का ही रिकॉर्ड तोड़ा है।

Lokesh KheraFri, 11 April 2025 06:44 AM
1/5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर यह 45वां मैच हारा है। आरसीबी इसी के साथ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस शर्मनाक लिस्ट में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का ही रिकॉर्ड तोड़ा है।

2/5

दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर

दिल्ली कैपिटल्स के नाम अपने घर पर 44 मैच हारने का रिकॉर्ड है। डीसी का घर पर W/L का रेशो 0.840 का है।

3/5

कोलकाता नाइट राइडर्स

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर 91 में से 38 मैच हार चुकी है, टीम एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

4/5

मुंबई इंडियंस भी लिस्ट में

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 87 मैचों में 34 बार हार का सामना करना पड़ा है। एमआई इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

5/5

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने मोहाली के अपने होमग्राउंड पर 61 में से 30 मैच गंवाए हैं और इसी के साथ टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।