Most Wins As Captain In WTC History Pat Cummins At Number 1 Rohit Sharma is lagging behind Virat Kohli in Top 5 List WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कमिंस हैं किंग, कोहली से भी फिसड्डी रोहित
Hindi NewsगैलरीखेलWTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कमिंस हैं किंग, कोहली से भी फिसड्डी रोहित

WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कमिंस हैं किंग, कोहली से भी फिसड्डी रोहित

  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तानों की लिस्ट में पैट कमिंस किंग हैं। रोहित शर्मा फेहरिस्त में विराट कोहली से फिसड्डी हैं।

Md.Akram Tue, 7 Jan 2025 06:16 PM
1/5

शीर्ष पर पैट कमिंस 

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। तेज गेंदबाज ने अभी तक WTC में 33 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 20 जीते और 7 गंवाए। वहीं, 6 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे।

2/5

बेन स्टोक्स

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी में 29 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की बागडोर संभाली है। उनकी अगुवाई में टीम ने 17 टेस्ट में जीत का स्वाद चखा जबकि 11 बार हार का सामना किया। एक मैच ड्रॉ रहा।

3/5

विराट कोहली

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने डब्ल्यूटीसी में 22 टेस्ट में भारत की कप्तानी की और 14 मैचों में विजयी परचम फहराया। कोहली के नेतृत्व में भारत चैंपियनशिप में सात मैच हारा और एक ड्रॉ रहा।

4/5

रोहित शर्मा

मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सूची में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने WTC में 24 टेस्ट में टीम की कमान संभाली और 12 बार जीत का स्वाद चखा। टीम ने इस दौरान 9 मैच में हार का मुंह देखा और तीन मुकाबले ड्रॉ पर छूटे।

5/5

जो रूट

सूची में पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने डब्ल्यूटीसी में 32 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की और 12 मर्तबा जीत हासिल की। रूट के नेतृतव में टीम ने 13 बार हार झेली जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे।