रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। वह जारी सीजन में चार अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट के साथ 61 रन जोड़े और फिर देवदत्त के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की। विराट कोहली ने मैच में 42 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 70 रनों की दमदार पारी खेली। कोहली जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन पिछले तीन मैचों में उन्होंने बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले के दौरान देवदत्त ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन जोड़े, जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंद में 50 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बार फिर टीम को अपने प्रदर्शन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जोश हेजलवुड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 19वें ओवर में ध्रुव जुरेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जोकि 47 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंन इस ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लिए और हैट्रिक के करीब पहुंच गए थे लेकिन सफल नहीं हो सके। जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने नौ मैचों में 16 विकेट झटके हैं और जारी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार स्पिनर क्रुणाल पांड्या भी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रुणाल ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। रियान काफी तेजी से रन बना रहे थे। वह 10 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने नितीश राणा को भी आउट किया, जिन्होंने 22 गेंद में 28 रन बनाए। इन दोनों विकेट के गिरने के बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ाई थी।
सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। पिछले दो मैचों में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वह पावरप्ले के खत्म होने के बाद आउट हुए। सॉल्ट ने आईपीएल 2025 में नौ मैचों में 239 रन बनाए हैं।