इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। धाकड़ ऑलराउंडर स्टोक्स ने चैंपियनशिप में 53 टेस्ट मैचों में 83 सिक्स लगाए हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पंत ने डब्ल्यूटीसी में अभी तक 34 मुकाबलों में 56 छक्के उड़ाए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी डब्ल्यूटीसी में 56 छक्के मारे हैं। हालांकि, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने ऐसा 40 टेस्ट मैचों में किया।
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 19 मैच खेले हैं और 39 छक्के ठोके।
फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। मिचेल के बल्ले से 34 सिक्स निकले हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी में 27 टेस्ट खेले हैं।