Vaibhav Suryavanshi creates history Youngest ipl debutant earn contract hit sixes and fours वैभव सूर्यवंशी : IPL शुरू होने के बाद पैदा हुआ इकलौता खिलाड़ी; सबसे कम उम्र में डेब्यू, सिक्स, फोर; सलाम है!
Hindi Newsफोटोखेलवैभव सूर्यवंशी : IPL शुरू होने के बाद पैदा हुआ इकलौता खिलाड़ी; सबसे कम उम्र में डेब्यू, सिक्स, फोर; सलाम है!

वैभव सूर्यवंशी : IPL शुरू होने के बाद पैदा हुआ इकलौता खिलाड़ी; सबसे कम उम्र में डेब्यू, सिक्स, फोर; सलाम है!

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। वह न सिर्फ आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं बल्कि छक्के और चौके जड़ने के मामले में भी सबसे कम उम्र के हैं। शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू मैच में सूर्यवंशी ने 34 रन बनाए।

Chandra Prakash PandeySun, 20 April 2025 11:00 AM
1/6

14 साल और 23 दिन में वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू

वैभव सूर्यवंशी ने 14 वर्ष और 23 दिन में आईपीएल में अपना पहला मैच खेला है। आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन (आरसीबी) के नाम था जिन्होंने 16 वर्ष और 157 दिन में आईपीएल डेब्यू किया था।

2/6

डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा छक्का

बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को अपने डेब्यू मैच में जब बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। उन्होंने यह कारनामा भारत के इंटरनैशनल क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर किया। आईपीएल के इतिहास में अब तक 10 खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

3/6

IPL में सबसे कम उम्र में सिक्स लगाने वाला खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े। वह एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।

4/6

सबसे कम उम्र में आईपीएल में जड़ा चौका

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में चौका जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 34 रनों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए।

5/6

सबसे कम उम्र में हासिल किया आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट

वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी भी है। उन्हें 13 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल हो गई। थी। पिछले साल नवंबर में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था।

6/6

IPL शुरू होने के बाद पैदा हुआ इकलौता खिलाड़ी जो इसमें खेल भी रहा

वैभव सूर्यवंशी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की 2008 में शुरुआत के बाद पैदा हुए लेकिन इसमें खेल रहे हैं। हालांकि, उनके डेब्यू मैच में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 2 रन से हार गई। लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।