Top 10 all time IPL records MS dhoni Chris gayle virat kohli have some कभी टूटेंगे IPL के ये रिकॉर्ड्स? तीन पर तो एक ही खिलाड़ी का नाम; देखिए तस्वीरें
Hindi Newsफोटोकभी टूटेंगे IPL के ये रिकॉर्ड्स? तीन पर तो एक ही खिलाड़ी का नाम; देखिए तस्वीरें

कभी टूटेंगे IPL के ये रिकॉर्ड्स? तीन पर तो एक ही खिलाड़ी का नाम; देखिए तस्वीरें

  • इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। अभी तक आईपीएल में तमाम रिकॉर्ड्स टूटे और बने हैं। इस सीजन में भी फैन्स को नए रिकॉर्ड्स का इंतजार है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर, जिनका टूटना बहुत मुश्किल नजर आता है।

DeepakSun, 16 March 2025 07:22 PM
1/10

सबसे बड़ा निजी स्कोर

आईपीएल में सबसे बड़े निजी स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने मात्र 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी। गेल की यह पारी साल 2013 के सीजन में आई थी। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे।

2/10

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे। इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। कोहली ने उस सीजन में 16 मैचों में 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे।

3/10

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। धोनी को कैप्टन कूल और प्रेशर में भी रणनीति बनाने में कुशल कहा जाता जाता है। इसी का नतीजा है कि धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। धोनी ने 133 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है।

4/10

सबसे ज्यादा विकेट 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा युजवेंद्र चहल ने किया है। चहल ने कुल 205 विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अभी चहल ऐक्टिव हैं और जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले समय में भी यही रिकॉर्ड उन्हीं के नाम रहेगा।

5/10

सबसे लोएस्ट स्कोर

आईपीएल में सबसे लोएस्ट स्कोर का शर्मनाक का स्कोर आरसीबी के नाम है। यह स्कोर बना 23 अप्रैल 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था। केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की टीम 9.4 ओवरों में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

6/10

एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्सेस

यह रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है। गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। गेल ने अपनी इस पारी में कुल 17 छक्के लगाए थे। उनकी पावर हिटिंग आईपीएल हिस्ट्री की एक शानदार याद है।

7/10

आईपीएल डेब्यू में बेस्ट बॉलिंग फिगर

इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू मैच में अल्जारी जोसेफ ने बेहद शानदार आंकड़ा दर्ज किया है। अल्जारी ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल डेब्यू किया था। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया था। अल्जारी ने मात्र 12 रन देकर छह विकेट लिए थे।

8/10

टीम का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल में किसी टीम के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। हैदराबाद ने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2024 में ही बनाया है। यह मैच 15 अप्रैल को बेंगलुरु में खेला गया था। ट्रेविस हेड ने 41 गेंद पर 102 रन की पारी खेली थी। इसी सीजन में हैदराबाद ने 277 रन का भी स्कोर बनाया था।

9/10

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम पर दर्ज है। यूनिवर्स बॉस ने सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाए थे। गेल की लंबे शॉट्स लगाने की काबिलियत फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

10/10

सबसे तेज अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2023 के सीजन में यशस्वी ने मात्र 13 गेंदों में यह कारनामा किया था। इस दौरान यशस्वी की बैटिंग स्किल देखने लायक थी।