राजस्थान BJP चीफ की कड़ी नसीहत, बोले- भड़काने का काम बंद करें कांग्रेस नेता
राजस्थान की राजधानी जयपुर में माहौल गरमा गया है। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा पोस्टर चिपकाने से उपजे विवाद के बाद बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में धर्म और राजनीति का माहौल गरमा गया है। मामला जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा पोस्टर चिपकाने से जुड़ा है। इस घटना के बाद मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोग विधायक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घिनौनी हरकतें करने वालों को समाज में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। धार्मिक स्थलों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है और कटुता फैलाने वालों का तिरस्कार करना चाहिए। राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदाचार्य को फोन कर उन्हें खेद प्रकट करने की सलाह दी। साथ ही कांग्रेस नेताओं को भी कड़ी नसीहत दी कि वे लोगों को भड़काने का काम बंद करें।
वहीं, कांग्रेस ने इस मामले पर पलटवार करते हुए भाजपा को घेर लिया। आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर चिपकाकर बालमुकुंदाचार्य ने मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर भड़काने की कोशिश की। यह निंदनीय कृत्य है और इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है।
किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जयपुर के मुसलमान पाकिस्तान के साथ नहीं हैं। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाना अपराध नहीं है, लेकिन धार्मिक स्थलों का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस विवाद ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं।