फतेहपुरसीकरी केस में विपक्षी के अधिवक्ता ने मांगें सबूत
Agra News - फतेहपुरसीकरी मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई। विपक्षी के अधिवक्ता ने सबूत मांगे, जिस पर वादी अधिवक्ता ने अगले सुनवाई के लिए सबूत दाखिल करने का वादा किया। न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 24...

फतेहपुरसीकरी को विजयपुर सीकरी बताते हुए दायर केस में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई। विपक्षी केके मोहम्मद के अधिवक्ता विवेक शर्मा ने केस से संबंधित सबूत मांगें। इस पर वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने न्यायालय से निवेदन किया कि अगली तिथि में सभी सबूत पत्रवाली में दाखिल कर दिए जाएंगे। विपक्षी को उनकी प्रति उपलब्ध करवा दी जाएगी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 जुलाई नियत की है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को विपक्षी संख्या द्वितीय टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन फतेहपुरसीकरी के न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उसके विरुद्ध एकपक्षीय आदेश पारित किया था। वहीं विपक्षी संख्या एक केके मोहम्मद की ओर से अधिवक्ता ने लिखित जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। गुरुवार को न्यायालय ने सबूतों को दाखिल करने का आदेश पारित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 24 जुलाई नियत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।