द्वितीय अभय चौहान स्मृति बास्केटबॉल टूर्नामेंट आज से
Agra News - द्वितीय अभय चौहान स्मृति बास्केटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार से सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व छात्र अभय चौहान की याद में किया जा रहा है, जिनका 2023 में निधन हुआ था।...

द्वितीय अभय चौहान स्मृति बास्केटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार से सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में शुरू होगा। प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि अभय चौहान सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र थे। 2023 में एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। उनकी याद में स्कूल लगातार दूसरे वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर, विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्ञान प्रकाश, आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव करेंगे। उप प्रधानाचार्य फादर निरंजन ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण एक मई को होगा। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। पार्षद शरद चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 12 व बालिका वर्ग में 10 टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।