Kashmir Tourism Decline Kerala Ooty and Kodaikanal Surge Amid Security Concerns कश्मीर की जगह केरल, ऊटी व कोडाईकनाल का क्रेज बढ़ा , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsKashmir Tourism Decline Kerala Ooty and Kodaikanal Surge Amid Security Concerns

कश्मीर की जगह केरल, ऊटी व कोडाईकनाल का क्रेज बढ़ा

Aligarh News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, अलीगढ़, हाथरस और कासगंज के लोग केरल, ऊटी और कोडाईकनाल की यात्रा कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पैकेज की कीमतों में 20-30% की वृद्धि हुई है। विदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 27 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर की जगह केरल, ऊटी व कोडाईकनाल का क्रेज बढ़ा

कश्मीर की जगह केरल, ऊटी व कोडाईकनाल का क्रेज बढ़ा विदेशों में थाईलैंड और वेयतनाम का दबदबा बरकरार

वर्जन फोटो.....

अलीगढ़, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सीधा असर अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले के पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा है। डर और असुरक्षा की भावना के चलते लोग फिलहाल घाटी में जाने से बच रहे हैं। इसके स्थान पर सैलानी केरल, ऊटी व कोडाईकनाल जा रहे हैं। आगामी माह में करीब 100 से अधिक बुकिंग अलीगढ़, संभल, हाथरस, कासगंज के लोगों ने कराई हैं।

ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने बताया कि केरल, ऊटी व कोडाईकनाल जाने का पैकेज करीब 30 से 38 हजार रुपये हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पैकेज के दाम में 20 से 30 फीसद तक का उछाल आया है। बताया कि अप्रैल से जून तक कश्मीर यात्रा के सबसे ज्यादा बुकिंग होती हैं। लेकिन इस हमले के बाद लोग यात्रा को लेकर हिचक रहे हैं। कई ने छह महीने बाद की भी बुकिंग कैंसिल कर दी है। हवाई टिकटों की कीमतें गिरने के बावजूद बुकिंग नहीं हो रही हैं। ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने बताया कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो आने वाले महीनों में टूरिज्म सेक्टर को और ज्यादा नुकसान हो सकता है।

थाईलैंड और वेयतनाम भी पहली पसंद

देश के बाहर जाने वाले टूरिस्टों के लिए थाईलैंड और वेयतनाम भी एक अच्छा विकल्प है। ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने बताया कि देश से बाहर घूमने के लिए अलीगढ़ वालों की पहली पसंद थाईलैंड और वेयतनाम भी है। जिसका पैकेज करीब 41 हजार से शुरू हो जाता है।

इन स्थानों पर भी रुझान

ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अलावा अब लोग देश की दूसरी जगहों पर जाने की पूछताछ कर रहे हैं। उत्तर भारत की बात करें तो मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, अमृतसर, वाराणसी लोगों की पहली पसंद है। वहीं पश्चिम भारत में लोग जयपुर, उदयपुर, गोवा जा सकते हैं। इसके अलावा पूर्व भारत में दार्जिलिंग, गंगटोक, दक्षिण भारत में मैसूर और हम्पी, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह जा रहे हैं।

वर्जन

जम्मू-कश्मीर की बुकिंग कैंसिल होने के बाद लोग केरल, ऊटी व कोडाईकनाल जाने का प्लान बना रहे हैं। मई की शुरुआत में ही करीब 7 से 8 ग्रुप बुकिंग हैं। पहलगाम हमले के बाद दो दिन में अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा के 50 परिवारों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।

रजनीश मलिक, ट्रैवल एजेंसी संचालक

........................

देश से बाहर जाने के लिए अलीगढ़ वालों की पसंदीदा जगह थाईलैंड और वेयतनाम हैं। दोनों ही जगहों की अच्छी पूछताछ आ रही हैं। कुछ लोगों ने बुकिंग भी कराई है। इसके अलावा मनाली, नैनीताल और मसूरी की भी जानकारी ले रहे हैं।

ललित माहेश्वरी, ट्रैवल एजेंसी संचालक

.......................

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।