Car Accident in Amroha-Bijnor Road Scorpio Crashes into Furniture Shop Three Injured बेकाबू होकर फर्नीचर की दुकान में घुसी स्कार्पियो, चालक समेत तीन घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCar Accident in Amroha-Bijnor Road Scorpio Crashes into Furniture Shop Three Injured

बेकाबू होकर फर्नीचर की दुकान में घुसी स्कार्पियो, चालक समेत तीन घायल

Amroha News - नौगावां सादात। अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने के फेर में बेकाबू हुई स्कार्पियो फर्नीचर की दुकान में जा घुसी। हादसे में

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 14 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू होकर फर्नीचर की दुकान में घुसी स्कार्पियो, चालक समेत तीन घायल

अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने के फेर में बेकाबू हुई स्कार्पियो फर्नीचर की दुकान में जा घुसी। हादसे में स्कार्पियो चालक के अलावा फर्नीचर की दुकान में बैठे दो लोग गंभीर घायल हो गए। हड़कंप के बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन तीनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। हादसे की जांच-पड़ताल कर क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में देर शाम तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। मंगलवार दोपहर हादसा थाना क्षेत्र में अमरोहा-बिजनौर मार्ग स्थित गांव बादशाहपुर के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो का चालक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार फिगो कार को बचाने के चक्कर में स्टेयिरंग से नियंत्रण खो बैठा। नतीजा, बेकाबू होकर स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद पास में ही एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उसमें सवार मुजफ्फरनगर निवासी चालक मुरसलीन के अलावा फर्नीचर की दुकान में बैठे क्षेत्र के गांव हफीजपुर निवासी अबरार व नौगावां सादात बस्ती निवासी शब्बू गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। थाने में सूचना देते हुए एंबुलेंस मंगाकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई की जाएगी। दूसरा चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।