CBSE Board Exam Results Declared Students Celebrate with Friends and Families रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCBSE Board Exam Results Declared Students Celebrate with Friends and Families

रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। कामयाबी पर छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 14 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। कामयाबी पर छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती करते हुए दोस्तों के साथ पार्टी की। दोस्तों को फोन कर बधाई दी। वहीं स्कूलों में स्टाफ भी रिजल्ट देखने में व्यस्त रहा। मंगलवार को परिणाम दोपहर करीब 12 बजे घोषित किया गया। पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। बताया जाता है कि बोर्ड की ओर से जिले की टॉपटेन सूची जारी नहीं की गई। इसके चलते स्कूलों में असमंजस की स्थिति बनी रही। इसी बीच हाईस्कूल का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। इसके बाद बोर्ड ने जनपद के टॉपटेन की सूची जारी की तो स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली।

सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में स्टाफ छात्र-छात्राओं का रिजल्ट देखने में व्यस्त रहा। परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राएं उत्साह में झूम उठे और मिलकर सेल्फी लीं। बहुत से छात्र-छात्राओं ने फोन कर रिजल्ट की बावत परिचितों व रिश्तेदारों को भी बताया। मेधावियों के घरों पर बधाई देने वालों की भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।