शत-प्रतिशत रहा गोया वर्ल्ड स्कूल का परीक्षा परिणाम
Amroha News - हसनपुर। सैदनगली के नजदीक रम्पुरा जट गांव में स्थित गोया वर्ल्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल का सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रह

सैदनगली के नजदीक रम्पुरा जट गांव में स्थित गोया वर्ल्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल का सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परिणाम देखते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य स्वाति गुप्ता व प्रबंधक आकाश गर्ग ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। सैदनगली से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित यह विद्यालय वैसे तो संभल जिले में आता है लेकिन इसमें तमाम छात्र-छात्रा सैदनगली व अमरोहा जिले के भी पढ़ते हैं। प्रधानाचार्य स्वाति गुप्ता ने बताया कि हाईस्कूल में खुशी ने 97.5, स्नेहा ने 95.4 व आयुषी ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट में अनुपम ने 92.5, तान्या व निक्की ने ने 91-91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
विद्यालय प्रबंधन व स्टाफ के साथ ही अभिभावकों एवं परिचितों ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।