मेधावियों ने बढ़ाया हिल्टन कान्वेंट स्कूल का मान
Amroha News - अमरोहा। नगर के हिल्टन कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मेधावी छात्र-छात्रा भी मंगलवार को जारी हुए सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्ष

नगर के हिल्टन कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मेधावी छात्र-छात्रा भी मंगलवार को जारी हुए सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की टापर्स लिस्ट में शामिल रहे। मेधावियों के उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के बूते स्कूल ने जिले में विशिष्ट पहचान बनाई। मेधावियों व उनके परिजनों संग स्कूल प्रबंधन की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। सभी ने सफलता में शिक्षकों संग स्कूल प्रबंधन स्तर पर मिले मार्गदर्शन की अहम भूमिका बताई। स्कूल प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आगे भी छात्र-छात्राओं के बेहतर शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्कूल स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।