द आर्यंस में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल
Amroha News - अमरोहा। द आर्यंस स्कूल जोया प्रबंधन के मुताबिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा नमिता राजपूत ने 99.4% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व ऑल इंडिया स्तर पर

द आर्यंस स्कूल जोया प्रबंधन के मुताबिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा नमिता राजपूत ने 99.4% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व ऑल इंडिया स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की छात्रा जानवी ने 97.6% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। द आर्यंस स्कूल जोया से कक्षा 12 की छात्रा नमिता राजपूत ने 99.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं राशि मान 98.8%, प्रतिभा सिंह 95.2%, नैंसी चौधरी 92%, आस्था चौधरी ने 91.8% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे। इसके साथ ही कक्षा 10 के विद्याथियों में जानवी गुरे 97.6% प्रतिशत, अक्षी 97.4% प्रतिशत, आयुषी 94.6%, पल्लवी 94.4%, श्रेया बांगा 93.2%, मानिक सिंह 93.8%, गुनिका सिंह 92.4%, आशी 92.4%, सिद्धि वर्मा 91.8%, खुशमनप्रीत कौर 91.4% और अर्पित सिद्धू ने 91% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 12 की छात्र-छात्राओं में नमिता राजपूत, राशि मान, अनंत, सौम्या चाहल, यश, माही राहल, लवी कौर, रिया, ऋषभ कुमार, अलीना, आर्यश वशिष्ठ, दिव्या, नैंसी, शिखा पाल, अपूर्वा, प्राची कहल, प्रज्ञा, आस्था, हिमांशी, अर्शबा, आदित्य वर्धन, प्रीत कौर, तन्वी त्यागी, आदित्य चौधरी, आदित्य, सार्थक सिद्धू, अंशिका औलख, प्रतिभा, पार्थ चौधरी, अंशिका देओल और ऋषिका आदि मेधावी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में 90% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह व अनिल कुमार सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट और गौरव चौधरी एवं प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।