पाइनवुड स्कूल के मेधावी भी चमके
Amroha News - अमरोहा। शहर के पाइनवुड स्कूल की प्रबंधिका डा.कमलेश सिंह के मुताबिक स्कूल से 48 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षा दी थी। एक छात्र अनुपस्थित रहा था।

शहर के पाइनवुड स्कूल की प्रबंधिका डा.कमलेश सिंह के मुताबिक स्कूल से 48 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षा दी थी। एक छात्र अनुपस्थित रहा था। गांव अकबरपुर पट्टी निवासी ईशु पुनिया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संगीत में शत प्रतिशत, पेंटिंग में 99, अंग्रेजी में 96 अंक हासिल किए। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने सभी विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक नंबर पाए। प्रधानाचार्य अर्जुन विक्रम सिंह ने बताया कि स्कूल के साथ मेधावियों की फेहरिस्त लगातार जुड़ रही है। वहीं परिणाम जारी होने के बाद स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं की भीड़ जुट गई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।