Police Arrest Young Man with Stolen Bike Drug Addiction Linked to Criminal Activities चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, नशे की लत में बना चोर, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Arrest Young Man with Stolen Bike Drug Addiction Linked to Criminal Activities

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, नशे की लत में बना चोर

Amroha News - अमरोहा। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नशा करने की लत है, अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 14 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, नशे की लत में बना चोर

शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नशा करने की लत है, अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी के अलावा दूसरी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। शहर की कोट चौकी प्रभारी सतेंद्र नागर सोमवार दोपहर हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व कांस्टेबल आशीष कुमार के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है लिहाजा पुलिसकर्मियों ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर बाइक सवार एक युवक को दबोच लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम शमीम उर्फ काला निवासी मोहल्ला रेता बताया तथा बाइक चोरी करना स्वीकार किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि शमीम उर्फ काला शातिर किस्म का चोर है और नशा करने का आदि है। आरोपी ने बीते दिनों कैलसा रोड पर एक दुकान में घुसकर लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल की चोरी की थी। घटना का खुलासा करते हुए तब भी उसका चालान किया गया था। जेल से छूटकर आने के बाद दोबारा शहर में लगातार अपराधिक घटनाओं को वह अंजाम दे रहा था। चोरी की बाइक बरामद होने के मामले में आरोपी शमीम उर्फ काला को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया था। रिमांड मंजूर होने पर जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।