रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार, दस हजार से अधिक लोगों को मिलेगी राहत
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। सवा करोड़ रुपये की लागत से बने इस ओवरब्रिज से दस हजार से अधिक लोगों को फायदा मिल

रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। सवा करोड़ रुपये की लागत से बने इस ओवरब्रिज से दस हजार से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा। वर्ष 2023 में रेलमंत्री के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग उठाई थी। फिलहाल ओवरब्रिज का निरीक्षण विभागीय स्तर पर कर लिया गया है। पुल से लोगों का आवागमन भी शुरू हो गया है। शहर में रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर शांति नगर, सुल्तान नगर, सैफी नगर, एमडीए समेत आठ मोहल्ले ऐसे हैं, जिन्हें मुख्य बाजार तक कई किमी घूमकर जाना पड़ता था। शार्टकट के चक्कर में बहुत से लोग रेलवे ट्रैक पार करके अवैध रूप से मोहल्लों में जाते थे।
जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बीते एक दशक से लोग स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग कर रहे थे। वर्ष 2023 में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलमंत्री के सामने भी स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज की मांग को प्रमुखता से उठाया था। रेलमंत्री ने फुट ओवरब्रिज जल्द ही बनवाने का आश्वासन तब दिया था। निरीक्षण के तीन माह बाद ही नापतोल का कार्य शुरू हो गया। सवा करोड़ रुपये का बजट भी रेलवे ने पास कर दिया था। निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया गया था। बीते माह फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। अमृत भारत योजना के तहत शहर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते यात्रियों के लिए पैदल ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि रेलवे का पुल अधिकारिक रूप से शुरू हो गया है, लोगों का आवागमन भी पुल से हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।