बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोकने वालों ने युवक को पीटा, लहूलुहान
Amroha News - हसनपुर। बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोकने का विरोध करने पर युवक की पिटाई कर गंभीर घायल कर दिया गया। नगर के मोहल्ला मनापुर निवासी प्रशांत का कहना है कि

बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोकने का विरोध करने पर युवक की पिटाई कर गंभीर घायल कर दिया गया। नगर के मोहल्ला मनापुर निवासी प्रशांत का कहना है कि मंगलवार शाम वह सुखदेवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में टहल रहा था। यहां कई छोटे-छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। शाम के वक्त कई बड़े युवक आए और बच्चों को क्रिकेट खेलने से मना करने लगे। प्रशांत का कहना है कि उसने विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उसके सिर में रॉड मार कर घायल कर दिया गया। लहूलुहान हालत में प्रशांत कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी।
पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।