Illegal Sawmill Seized in Bikapur Legal Action Initiated अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को एसडीएम ने किया जब्त, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsIllegal Sawmill Seized in Bikapur Legal Action Initiated

अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को एसडीएम ने किया जब्त

Ayodhya News - बीकापुर में उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे और वन क्षेत्राधिकारी सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से अवैध आरा मशीन को जप्त किया। यह मशीन श्रवण सिंह के द्वारा चलायी जा रही थी और ग्रामीणों की शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 14 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को एसडीएम ने किया जब्त

बीकापुर, सवाददाता। उपजिलाधिकारी बीकापुर विकास धर दुबे एवं वन क्षेत्राधिकारी सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अवैध चल रही खेमीपुर निधिवाया रामगढ़वा मजरा रामपुर मे श्रवण सिंह की आरा मशीन को जप्त कर विधि कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम ने आरा मशीन को उखड़वाकर वन विभाग की टीम के कस्टडी में रखा दिया। वन क्षेत्राधिकारी सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चल रही आरा मशीन की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम को बराबर दी जा रही थी। जिस पर एसडीएम ने मंगलवार को वन विभाग की टीम के साथ स्थल पर पहुंचकर अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को बंद करा दिया।

इस दौरान आरा मशीन पर आम, शीशाम की लकड़ी और जलौनी को भी कब्जे में लिया गया है। आरा मशीन पर लाखों रुपए की लकड़ी होने की बात सामने आई है। एसडीएम विकास घर दुबे ने बताया कि अवैध रूप से आरा मशीन चलने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए मंगलवार स्थल पर पहुंच कर चल रही है अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को जप्त कर विधिक कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।